कासगंज : जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र ग्राम परतापुर में वोट देने से मना करने पर प्रत्याशी पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलीकांड की खबर मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया. मौके पर क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया.
वोट देने से मना करने पर युवक की गोली मारकर हत्या, दो घायल - ग्राम परतापुर में फायरिंग
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में वोट देने से मना करने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में अभी तक थाने में कोई भी तहरीर नहीं दी गई है.
ये भी पढे़ं:पंचायत चुनाव का तीसरा चरण : 20 जिलों के प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
मृतक व्यक्ति के चचेरे भाई सर्वेश ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने घर पर बैठे हुए थे. उसी समय प्रत्याशी पक्ष के लोग वोट मांगने आए. हम लोगों ने वोट देने से मना कर दिया तो प्रत्याशी पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली आमोद पुत्र सत्यवीर को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ब्रजराज उर्फ भीम और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.