कासगंज:घर में अकेली महिला को देखकर आरोपी ने डरा धमकाकर उसके साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया. आरोपी घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. मामला कासगंज जनपद के सिकन्दरपुर वैश्य थाना क्षेत्र का है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने बताया कि उसका बेटा एक रिश्तेदारी में किसी कार्य से जनपद बदायूं गया हुआ था. इसके अलावा पति गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे. पीड़िता ने बताया कि वह घर पर बिल्कुल अकेली थी. 26 मई को शाम 7 बजे के आसपास रानी डामर गांव में रहने वाला आरोपी भुजवीर पुत्र रामदास उसके घर में घुस गया और डरा धमकाकर उसके साथ दुराचार किया.