कासगंज: जिले के सिढपुरा थाना क्षेत्र में एक 55 वर्षीया महिला के साथ युवक द्वारा जबरन दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पवन मौके से फरार हो गया. मामले में संबंधित थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गई है. साथ ही पीड़ित महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
महिला अपने घर से खेत पर पशुओं का चारा लेने गई थी. तभी पड़ोसी गांव के आरोपी युवक पवन ने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.