उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: उधार सामान न देने पर मारी गोली, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के कासगंज की कोतवाली पटियाली में उधार सामान न देने पर एक सिरफिरे ने फेरी वाले के पिता को गोली मार दी. गोली लगने से उसका पिता घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.

By

Published : Oct 12, 2019, 11:38 PM IST

उधार सामान न देने पर सिरफिरे ने मारी गोली.

कासगंज: जिले की कोतवाली पटियाली के गांव बकराई में उधार सामान न देने के चलते सिरफिरे ने फेरी वाले के पिता को गोली मार दी. गोली कमर में लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

उधार सामान न देने पर सिरफिरे ने मारी गोली.


क्या है मामला

  • मामला जिले की कोतवाली पटियाली के गांव बकराई का है.
  • यहां के निवासी महावीर का बेटा फेरी लगाकर घर वापस आ रहा था.
  • गांव के ही एक युवक भोंदू ने महावीर के बेटे से उधार सामान मांगा.
  • उसने इंकार कर दिया, जिसके चलते उसने उसके बेटे के साथ मारपीट कर दी.
  • महावीर अपनी भैंस चरा कर घर वापस आ रहे थे कि तभी प्रमोद उर्फ भोंदू ने महावीर को तमंचे से गोली मार दी.
  • गोली महावीर की कमर में लगी, जिससे महावीर गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- कासगंज: संतान नहीं हुई तो पति ने दिया तीन तलाक

मौके पर पहुंची डायल 100 ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली पटियाली में पीड़ित ने तहरीर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details