उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में मछलियों के मरने से हड़कंप, जहर देकर मारने का लगा आरोप

यूपी के कासगंज जिले के एक तालाब से लाखों मछलियों के मरने की सूचना से हड़कंप मच गया. तालाब के पट्टाधारक का आरोप है कि मछलियों को मारने के लिए तालाब में जहर डाला गया.

तालाब में मरी मछलियां.
तालाब में मरी मछलियां.

By

Published : Jun 20, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 6:07 PM IST

कासगंज: गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के एक तालाब की लाखों मछलियां अचानक मर गईं. तालाब में मृत मछलियों को उतराता देख चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मछलियों के मरने पर गांव के एक व्यक्ति ने पूर्व प्रधान पर जहर देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया.

मामला गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समसपुर का है, जहां एक तालाब में लाखों की संख्या में मछलियां मृत पाई गईं. मछलियों को जहर देकर मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तालाब का मुआयना किया.

तालाब के पट्टाधारक अब्दुल जव्वार ने बताया कि मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड की तरफ से उसे मत्स्य पालन के लिए 10 साल के लिए पट्टा मिला है. अब्दुल जव्वार ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगोंं ने योजनाबद्ध तरीके से तालाब में विषैली दवाई डाली, जिसके असर से मछलियां मर गईं.

मृत मछलियों के नमूने जांच के लिए भेजकर पट्टाधारक अब्दुल जव्वार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Sep 20, 2022, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details