उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में टिड्डी दल का हमला, टीन और कनस्तर बजाकर किसानों ने किया बचाव - farmer upset by locust attack

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में रविवार को टिड्डियों केे दल का हमला हुआ. वहीं परेशान किसान टीन और कनस्टर बजाकर टिड्डियों को भगाते दिखे.

कासगंज
किसानों ने टीन बजाकर टिड्डियों को भगाया

By

Published : Jun 28, 2020, 3:56 PM IST

कासगंज: जिले में रविवार को टिड्डी दल का जोरदार हमला देखा गया है. टिड्डी दल के हमले की वजह से किसानों के होश उड़े हुए हैं. करोड़ों की संख्या में टिड्डियों ने किसानों की खड़ी फसलों पर डेरा जमा लिया है. ऐसे में किसान टिड्डियों को भगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

कड़ी धूप में भी किसान इस समय खेतों में नजर आ रहे हैं. किसान टीन और कनस्तर बजाकर टिड्डियों को उड़ाने का प्रयास कर रहे हैं. टिड्डियों का दल रविवार सुबह सबसे पहले गंगा के किनारे लगे क्षेत्र पचलाना से कासगंज जनपद में प्रवेश किया. उसके बाद मढ़ावली और इस्माइलपुर सहित कई गांवों में टिड्डी दल ने पहुंचकर किसानों को परेशान किया. फिलहाल अभी टिड्डी दल के हमले को लेकर प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

टिड्डी दल के हमले

कासगंज जिले में टिड्डी दल के हमले से किसानों को काफी परेशानी हो रही है. आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से भारत के विभिन्न हिस्सों में टिड्डियों का हमला देखा जा रहा है. टिड्डियों के इस हमले की चपेट में उत्तर प्रदेश के भी कई जिले आए हैं. हालांकि इनसे बचाव को लेकर जहां किसान काफी परेशान हैंं. वहीं सरकार की तरफ से भी कुछ जगहों पर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव आदि का प्रबंध किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details