कासगंज: जिले में रविवार को टिड्डी दल का जोरदार हमला देखा गया है. टिड्डी दल के हमले की वजह से किसानों के होश उड़े हुए हैं. करोड़ों की संख्या में टिड्डियों ने किसानों की खड़ी फसलों पर डेरा जमा लिया है. ऐसे में किसान टिड्डियों को भगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
कड़ी धूप में भी किसान इस समय खेतों में नजर आ रहे हैं. किसान टीन और कनस्तर बजाकर टिड्डियों को उड़ाने का प्रयास कर रहे हैं. टिड्डियों का दल रविवार सुबह सबसे पहले गंगा के किनारे लगे क्षेत्र पचलाना से कासगंज जनपद में प्रवेश किया. उसके बाद मढ़ावली और इस्माइलपुर सहित कई गांवों में टिड्डी दल ने पहुंचकर किसानों को परेशान किया. फिलहाल अभी टिड्डी दल के हमले को लेकर प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.