कासगंज: बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए केन्द्र और राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. विशेष तौर से प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के लिए, आयुष्मान भारत योजना के लिए राज्य सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं जिसके तहत सरकार ने अब हर गांव के हिसाब से लाभार्थियों की सूची जारी की है. जिससे कोई भी लाभार्थी अब इस योजना से वंचित नहीं रह पाएगा.
कासगंज: आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की सूची जारी - गोल्डन कार्ड योजना
यूपी के कासगंज में ईटीवी भारत के संवाददाता ने आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सरताज अली से बातचीत की. इस बातचीत में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत में राज्य सरकार द्वारा किए गए बदलावों पर चर्चा की गई.
सूचीबद्ध अस्पताल करेंगे इलाज
गोल्डन कार्ड योजना के अंतर्गत मिलने वाले इलाज के लाभ के लिए कुछ अस्पताल सूचीबद्ध किए गए हैं. उन अस्पतालों को हर हाल में गोल्डन कार्ड धारकों का इलाज करना ही होगा. इन अस्पतालों ने एक एमओयू हस्ताक्षरित किया हुआ है जिसके तहत इनको इलाज करना अनिवार्य है. फिर भी अगर कोई अस्पताल इलाज से मना करता है तो तो जिले पर टीम गठित की गई है उससे शिकायत की जा सकती है. जांच में अगर मरीज का आरोप सही पाया जाता है तो डॉक्टर की प्रैक्टिस रोकी जा सकती है, उन पर जुर्माना भी पड़ सकता है उन्हें डी इम्पैनल्ड भी किया जा सकता है.