कासगंज : शराब गोदाम के गार्ड की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक 3 वर्ष पूर्व कासगंज तहसील से अमीन के पद से रिटायर हुआ था. जिसके बाद वह शराब गोदाम में गार्ड की नौकरी कर रहा था. बीती देर रात उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों ने रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है.
शराब गोदाम के गार्ड की हत्या, सीसीटीवी और डीवीआर तोड़कर फरार हुए बदमाश - कासगंज की ताजा खबर
कासगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात शराब गोदाम के एक गार्ड की हत्या कर दी गई. गार्ड की हत्या करने के बाद बदमाश गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर तोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
![शराब गोदाम के गार्ड की हत्या, सीसीटीवी और डीवीआर तोड़कर फरार हुए बदमाश कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12807928-thumbnail-3x2-img.jpg)
मामला कासगंज जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया का है, जहां पर एक शराब की गोदाम के गार्ड उमेश की अज्ञात बदमाशों ने सर में वजनदार वस्तु मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हत्यारे गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को भी नष्ट कर मौके से फरार हो गए. मृतक के परिजनों ने रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवंतपुर के रहने वाले उमेश 3 वर्ष पूर्व कासगंज तहसील से अमीन के पद से रिटायर हो गए थे और वर्तमान में कासगंज कोतवाली क्षेत्र की दुर्गा कॉलोनी गली नंबर 5 में रहे थे. 20 दिन पूर्व ही कासगंज क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित शराब की गोदाम पर उन्होंने गार्ड की नौकरी शुरू की थी. मंगलवार देर रात वह गोदाम की रखवाली की ड्यूटी कर रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने शराब की गोदाम पर धावा बोला और गार्ड उमेश की हत्या कर दी. फिलहाल परिजनों ने कासगंज कोतवाली में तहरीर दी है.
वहीं इस संबंध में कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि देर रात सूचना पुलिस को मिली थी कि इंडस्ट्रियल एरिया में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद उन्होंने बताया कि व्यक्ति की हत्या किसी वजनदार वस्तु के सर में मारने से की गई है. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और खुलासे के लिए 5 टीमें गठित कर दी गई है.