कासगंजःजनपद के थाना अमांपुर पुलिस ने 5 जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है. जुआरियों के कब्जे से 11,368 रुपये नकद और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
कासगंज में 5 जुआरी सहित एक शराब तस्कर गिरफ्तार - शराब तस्कर गिरफ्तार
कासगंज जिले में गुरुवार को पुलिस ने 5 जुआरियों सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से 11,368 रुपये नकद और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं. वहीं शराब तस्कर के पास से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है.
गिरफ्तार जुआरी
1. पीतांबर पुत्र खमानी सिंह, निवासी नगला प्रान्सुख थाना अमांपुर जनपद कासगंज.
2. छत्रपाल पुत्र ओमकार सिंह निवासी नगला प्रान्सुख थाना अमांपुर जनपद कासगंज.
3. अनार सिंह पुत्र भीमसेन निवासी ग्राम लखमीपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज.
4. छत्रपाल सिंह पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम लखमीपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज.
5. नरेश कुमार पुत्र रामसहाय निवासी ग्राम लखमीपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज.
वहीं कासगंज की अमांपुर पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले चन्द्रवीर पुत्र केत सिंह निवासी सेवका थाना अमांपुर को 40 लीटर कच्ची शराब और भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है. मौके पर पुलिस ने हजारों लीटर लहन नष्ट किया.