उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: नकब लगाकर ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी - कासगंज समाचार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में चोर एक ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए. पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है.

etv bharat
ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी.

By

Published : Dec 26, 2019, 11:00 PM IST

कासगंज: जिले में लूट और चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार रात ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. चोरों ने एक ज्वेलर्स के यहां नकब लगाकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी.
  • पूरा मामला कासगंज जिले के सिढ़पुरा कस्बे का है.
  • यहां चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया.
  • तहरीर में 2,75000 रुपये के जेवरात चोरी की बात कही गई है.
  • 12 हजार की नकदी बताई गई है, जो चोरों ने पार की है.
  • तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- नागरिकता विरोध पर चौकन्नी हुई उप्र सरकार, जुमे को देखते हुए बंद की गईं कई जिलों की इंटरनेट सेवाएं

मौके पर डॉग स्क्वायड ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. सर्विलांस की टीम भी लगाई गई है. जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा.
-पवित्र मोहन त्रिपाठी, एएसपी, कासगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details