उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: श्रम प्रवर्तन अधिकारी पर मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप, ऑडियो वायरल - मायावती

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक अधिकारी का ऑडियो वायरल हो रहा है. उस ऑडियो में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिसको लेकर बसपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
अभद्र टिप्पणी कर फंसे श्रम प्रवर्तन अधिकारी.

By

Published : Jun 6, 2020, 8:49 AM IST

कासगंज:जिले में एक अधिकारी और दूसरे व्यक्ति के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में दोनों के बीच आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है. बसपा नेताओं का कहना है कि बातचीत में बसपा सुप्रीमो मायावती और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है. इसके बाद बसपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया. बसपा नेताओं ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

आरोप है कि वायरल ऑडियो में जिले के श्रम परिवर्तन अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है. बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर भी अभद्र टिप्पणी की है. यह ऑडियो लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम उद्घोषित होने के बाद 23 मई को जिले के श्रम परिवर्तन अधिकारी और ढोलना क्षेत्र के एक ग्रामीण के बीच फोन पर बात का है.

अभद्र टिप्पणी कर फंसे श्रम प्रवर्तन अधिकारी.

प्रेमपाल सिंह ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया तो एसपी कासगंज को एक शिकायती पत्र देकर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं बसपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने बताया कि एसपी ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details