कासगंज:शहर के एमजी डिग्री कॉलेज सभागार में मिस कासगंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 22 प्रतियोगियों ने भाग लिया और अपनी अदाओं से वहां उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया. प्रतियोगिता की विजेता कृति सक्सेना ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी जीत की खुशी का इजहार किया.
मिस कासगंज बनी कृति सक्सेना, ETV भारत से कही ये बात - मिस कासगंज
यूपी के कासगंज में मिस कासगंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की विजेता कृति सक्सेना ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी जीत की खुशी का इजहार किया और अनुभव बांटे.
मिस कासगंज कृति सक्सेना की ईटीवी भारत से खास बातचीत.
यह भी पढ़ें: राज्य अभियोजन अधिकारी सेवा संघ ने समस्यों को लेकर सीएम योगी से की मुलाकात
कृति से जब पूछा गया कि आगे जो भी लड़कियां इस मंच तक या इससे भी आगे जाना चाहती हैं, उन्हें क्या करना चाहिये. इस प्रश्न पर कृति ने कहा कि हारना-जीतना मैटर नहीं करता. हमें कोशिश करते रहना चाहिए कि उसे कभी छोड़ें नहीं. आज मैं जो भी हूं. अपने माता पिता की वजह से हूं. इस मंच तक पहुंचने के लिए उन्होंने मुझे हिम्मत दी.