उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: सोरों को तीर्थ स्थल बनाने की मांग को लेकर महिलाओं ने दिया धरना - आर्यावर्त निर्माण संघ

यूपी के कासगंज के पौराणिक स्थल सोरों में आज अखण्ड आर्यावर्त निर्माण संघ के बैनर तले काफी संख्या में महिलाओं ने महात्मा गांधी की मूर्ति के निकट धरना-प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि योगी सरकार ने सत्ता में आने पर वराह भगवान की नगरी सोरों को तीर्थस्थल घोषित किए जाने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने वादाखिलाफी की है.

etv bharat
सांकेतिक धरना देती अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ की महिलाएं.

By

Published : Oct 4, 2020, 5:36 PM IST

कासगंज:जनपद में एक बार फिर सोरों को तीर्थ स्थल बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है. सोरों में रविवार को अखण्ड आर्यावर्त निर्माण संघ के बैनर तले महिलाओं ने महात्मा गांधी की मूर्ति के निकट धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं अनीता उपाध्याय ने कहा कि यह सांकेतिक धरना है, लेकिन 10 अक्टूबर से समस्त तीर्थवासी सोरों को तीर्थ स्थल घोषित करने के लिए आमरण अनशन करेंगे.

जनपद की पौराणिक नगरी सोरों में आज योगी सरकार की वादाखिलाफी से आक्रोशित मातृ शक्तियों ने सोरों को तीर्थ स्थल बनाए जाने की मांग को लेकर अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के बैनर तले धरना-प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. महिलाओं का कहना है कि योगी सरकार ने सत्ता में आने पर वराह भगवान की नगरी सोरों को तीर्थस्थल घोषित किए जाने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने सत्ता में आने के बावजूद भी तीर्थ नगरी को तीर्थ स्थल घोषित नहीं किया. इसको लेकर सोरोंवासी लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ की नेत्री अनीता उपाध्याय ने 10 अक्टूबर से इस आंदोलन को आमरण अनशन में तब्दील करने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार से खासी उम्मीद थी कि पौराणिक सोरों शूकर क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित किया जाएगा, परंतु इस बार सोरों शूकर क्षेत्र उपेक्षा का शिकार रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details