कासगंज: जनपद में पुलिस की परेशानी तब बढ़ गई, जब एक ट्विटर यूजर ने कासगंज पुलिस को ट्वीट किया. उसमें लिखा कि कासगंज में उसकी उस बाइक का चालान काट दिया गया है. वह बाइक दरअसल कासगंज में न होकर जयपुर में खड़ी थी.
जयपुर के रहने वाले लक्ष्मीकांत सैनी ने कासगंज पुलिस से ट्विटर पर चालान कैंसिल करने की मांग की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उनकी बाइक जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या RJ14AH3597 है उसका चालान कासगंज में काटा गया है. लेकिन, बड़ी बात यह है कि जिस समय हमारी बाइक का चालान (Kasganj police invoiced bike parked in jaipur) पुलिस के द्वारा काटा गया. उस समय बाइक जयपुर में हमारे घर पर खड़ी थी. इसके अलावा चालान में बाइक का फोटो भी नहीं लगा है. मामले की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने तत्काल मामले की जांच के निर्देश दिए. सीओ ट्रैफिक दीप कुमार पन्त को इस मामले की जांच सौंपी गई है.