उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयपुर में खड़ी बाइक का कासगंज में काटा चालान - Kasganj traffic police invoiced bike

कासगंज पुलिस ने जयपुर में खड़ी बाइक का चालान (Kasganj traffic police invoiced bike) काट दिया. इसकी जानकारी एक ट्वीटर यूजर ने ट्वीट कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 26, 2022, 12:22 PM IST

कासगंज: जनपद में पुलिस की परेशानी तब बढ़ गई, जब एक ट्विटर यूजर ने कासगंज पुलिस को ट्वीट किया. उसमें लिखा कि कासगंज में उसकी उस बाइक का चालान काट दिया गया है. वह बाइक दरअसल कासगंज में न होकर जयपुर में खड़ी थी.

जयपुर के रहने वाले लक्ष्मीकांत सैनी ने कासगंज पुलिस से ट्विटर पर चालान कैंसिल करने की मांग की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उनकी बाइक जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या RJ14AH3597 है उसका चालान कासगंज में काटा गया है. लेकिन, बड़ी बात यह है कि जिस समय हमारी बाइक का चालान (Kasganj police invoiced bike parked in jaipur) पुलिस के द्वारा काटा गया. उस समय बाइक जयपुर में हमारे घर पर खड़ी थी. इसके अलावा चालान में बाइक का फोटो भी नहीं लगा है. मामले की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने तत्काल मामले की जांच के निर्देश दिए. सीओ ट्रैफिक दीप कुमार पन्त को इस मामले की जांच सौंपी गई है.

E

पढ़ें-कासगंज में चोरी का विरोध करने पर गृह स्वामी को मारी गोली, हालत गंभीर

सवाल यह है कि जिस बाइक का चालान हुआ वह बाइक जयपुर में थी, तो जयपुर वाली बाइक का नंबर कासगंज में कौन प्रयोग कर रहा है. कहीं, चोरी की बाइक तो नहीं है और RJ14AH3597 इस नंबर पर चलाई जा रही. कहीं कोई वाहन चोर गैंग तो नहीं है, जो इस तरीके का प्रयोग कर और भी वाहन चलवा रहा हो. अब इन सब सवालों का खुलासा पुलिस की जांच में ही हो सकेगा.

पढ़ें-कॉलेज सील होने के चलते 200 विद्यार्थी नहीं भर पा रहे हैं यूनिवर्सिटी फॉर्म, जानें कारण

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details