कासगंज: जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी. इसके चलते टेंपो में सवार दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साई भीड़ ने सड़क पर लगी बैरिकेडिंग को उखाड़कर फेंक दिया. सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने हालात पर काबू पाया.
बुधवार सुबह ढोलना कोतवाली क्षेत्र के नगला पट्टी कासगंज बाईपास पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी. इससे टेंपो में सवार दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक लेकर भागने की कोशिश की. लेकिन, क्षेत्रीय पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और कासगंज सिकंदराराऊ मार्ग मोहनपुरा पुलिस चौकी के निकट घेराबंदी करते हुए ट्रक चालक को ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया.