उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में दंपति की मौत, भीड़ ने बैरिकेडिंग को फेंका - कासगंज सड़क हादसा

कासगंज के ढोलना कोतवाली क्षेत्र के नगला पट्टी कासगंज बाईपास पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी. इससे टेंपो में सवार दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर

By

Published : Sep 21, 2022, 1:43 PM IST

कासगंज: जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी. इसके चलते टेंपो में सवार दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साई भीड़ ने सड़क पर लगी बैरिकेडिंग को उखाड़कर फेंक दिया. सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने हालात पर काबू पाया.

बुधवार सुबह ढोलना कोतवाली क्षेत्र के नगला पट्टी कासगंज बाईपास पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी. इससे टेंपो में सवार दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक लेकर भागने की कोशिश की. लेकिन, क्षेत्रीय पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और कासगंज सिकंदराराऊ मार्ग मोहनपुरा पुलिस चौकी के निकट घेराबंदी करते हुए ट्रक चालक को ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़े-बांदा में ट्रक से टकराया डंपर, क्लीनर की मौत

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सदर अजीत चौहान मौके पर पहुंचे और गुस्साई भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़े-शाहजहांपुर में स्कूल बस ने दो छात्रों को कुचला, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details