उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला, एक सप्ताह में ही उखड़ने लगी गिट्टियां - बीजेपी नेता बाबूराम राजपूत

कासगंज के पटियाली से एटा जिले से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग की सड़क मानक के अनुरूप नहीं बनी है. इसको लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने सड़क पर झाड़ू लगायी. इस दौरान उन्होंने सड़क से गिट्टी उठाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले की जांच कराने की मांग की.

कासगंज
कासगंज

By

Published : Mar 31, 2023, 8:41 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 9:11 AM IST

लोगों से बातचीत करते ईटीवी भारत संवाददाता प्रशांत शर्मा

कासगंज:उत्तर प्रदेश में योगी सरकार शहर से लेकर गांवों तक सड़कों का जाल बिछा रही है. लेकिन यूपी के कासगंज में सड़कों के गुणवत्ता पूर्ण निर्माण पर पटियाली को एटा से जोड़ने वाली एक सड़क ने प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. यहां एक सप्ताह पूर्व सड़क का डामरीकरण किया गया था. लेकिन सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि गिट्टियां उखड़ रही हैं. ईटीवी भारत की टीम ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराए जा रहे सड़क और नालों की गुणवत्ता का रियलिटी चेक किया.

दरअसल पटियाली से सिढ़पुरा होते हुए एटा जिले से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग के निर्माण की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई थी. इस सड़क के निर्माण की शुरुआत तत्कालीन बीजेपी विद्यायक ममतेश शाक्य ने नारियल फोड़ कर की थी. लोगों को उम्मीद थी यह सड़क ऐसी बनेगी, जो वर्षों तक चलेगी. लेकिन ईटीवी भारत के रियलिटी चेक और लोगों की प्रतिक्रिया में इस सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब नजर आई.


समाजवादी पार्टी प्रवक्ता ने सड़क पर लगायी झाड़ू-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने इस सड़क पर झाडू लगाकर उखड़ रही गिट्टियों को दिखाया. उन्होंने कहा कि यह एटा जिले से पटियाली को जोड़ने वाली सड़क है. इस पर 14 किलोमीटर तक पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस सड़क निर्माण के अभी 8 दिन नहीं हुए हैं. लेकिन उनके द्वारा जरा सी झाड़ू लगाने के बाद ही सड़क की गिट्टियों का ढेर लग गया. उन्होंने कहा कि यह किस मानक पर बनी है. यहां मानक के हिसाब से डामर गिट्टियां नहीं डाली जा रही हैं. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जनता का पैसा जनता के काम में ईमानदारी से लगना चाहिए. सीएम योगी ही इस सड़क की गुणवत्ता को देखें.

बीजेपी नेता ने उठाए सवाल-बीजेपी नेता और वर्तमान में क्षेत्रीय सहकारी समिति गंजडुंडवारा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बाबूराम राजपूत ने कहा कि सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब है. अभी सड़क बने एक सप्ताह भी नहीं हुआ है. यहां की सड़क अभी से उखड़ने लगी है. उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण मानक के अनुसार नहीं हुआ है.


जेई ने कहा बरसात से सड़क हुई खराब-वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नंदकिशोर ने इस सड़क और नाले के निर्माण को लेकर कहा कि अगर कोई गड़बड़ी हुई है, तो उसे तुरंत ठीक कराया जाएगा. सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से ही कराये जाएंगे. पीडब्ल्यूडी विभाग के पटियाली क्षेत्र के जेई परवेज ने कहा कि सड़क में गड़बड़ी की वजह बारिश हो सकती है. स्थानीय ने कहा कि जब पटियाली कोतवाली के निकट डामरीकरण हुआ है. तब से अब तक बरसात नहीं हुई है. ऐसे में जेई के इस बयान के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

नाले की हिल रही दिवार- वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क के किनारे नाले का निर्माण भी किया जा रहा है. नाले की दीवारें हिल रहीं हैं. नाले के निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है. नाले की ऊपरी सतह को हाथ से ही उखाड़ा जा सकता है. ग्राम रमपुरा के ग्रामीणों ने भी नाले का निर्माण मानक के अनुसार नहीं कराए जाने की बात कही.

यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले- बीजेपी के लिए ये निकाय चुनाव बेहद अहम

Last Updated : Mar 31, 2023, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details