उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर

उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस ने पेशेवर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शराब तस्करी, पशु चोरी, गोकशी में लिप्त कुल 13 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के बाद पुलिस सभी शातिर अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

kasganj police
शातिर अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस.

By

Published : Sep 16, 2020, 5:32 PM IST

कासगंज: जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने चार्ज लेते ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. थाना पटियाली और थाना सहावर पुलिस ने कुल 13 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इन अभियुक्तों द्वारा संगठित गिरोह बनाकर जनपदों में शराब तस्करी, पशु चोरी, गोकशी और एवं अन्य आपराध किए जा रहे थे.

इन अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई है

  • मुजाहिद पुत्र नबी आलम नि0 मौ0 कुरैशी थाना सहावर जनपद कासगंज
  • मौ0 आरिफ पुत्र नबी आलम नि0 मौ0 कुरैशी थाना सहावर जनपद कासगंज
  • बबलू पुत्र मुशीर नि0 मौ0 कुरैशी थाना सहावर जनपद कासगंज
  • रिजवान पुत्र मुशीर नि0 मौ0 कुरैशी थाना सहावर जनपद कासगंज
  • मुशीर पुत्र करू नि0 मौ0 कुरैशी थाना सहावर जनपद कासगंज
  • उवैश पुत्र अंसार नि0 मौ0 कुरैशी थाना सहावर जनपद कासगंज
  • तौहीद पुत्र नसील्ला नि0 मौ0 कुरैशी थाना सहावर जनपद कासगंज
  • नदीम पुत्र हनीफ नि0 मौ0 बरी थोक भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज
  • फिरोज पुत्र छोटे खाँ नि0 मौ0 बरी भरगैन थाना पटियली जनपद कासगंज
  • मुनीश पुत्र रहीश नि0 मौ0 10-भीकम थोक भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज
  • अजय पाल पुत्र सूरजपाल नि0 नगला हीरा थाना पटियाली जनपद कासगंज
  • देवेन्द्र पुत्र मुलायम सिंह नि0 नगला हीरा थाना पटियाली जनपद कासगंज
  • सतीश पुत्र गैंदालाल नि0 नगला हीरा थाना पटियाली जनपद कासगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details