कासगंज : शहर की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक को धमकी देने वाले युवक का पुलिस ने खुलासा किया है. पूरे मामले के लिए एसपी ने सर्विलांस टीम को लगाया था. आरोपी युवक पीड़ित शिक्षक को फोन कर 5 लाख रुपये की मांग कर रहा था.
केंद्रीय विद्यालय से रिटायर्ड शिक्षक केएच द्विवेदी पत्नी के साथ शहर की आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं. पिछले कई दिनों से उनके फोन पर धमकी भरे मैसेज आ रहे थे कि उनकी सुपारी मिली है. वहीं उसके 2 दिन बाद उन्हे कॉल आई कि हत्या की सुपारी से बचना है, तो पांच लाख रुपये दो, नहीं तो तुम्हें खत्म कर दिया जाएगा.