इस जिले में ईंट-भट्ठे में चल रही थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री - सिढ़पुरा थाना क्षेत्र
प्रदेश में अवैध हथियारों के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है. आएदिन जिलों में हथियार बनाने की फैक्ट्रियां पकड़ी जा रही हैं. आज कासगंज में ईंट-भट्ठे में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई.
कासगंज: जिले में पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी अवैध हथियारों का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. कहीं हथियारों की फैक्ट्रियां जंगलों में चल रही हैं, तो कहीं बंद पड़े ईंट-भठों में. मंगलवार को भी पुलिस ने बंद पड़े ईंट-भट्ठे में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापेमारी कर दो आरोपियों को अवैध तमंचों और हथियार बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया.
मामला जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र का है. यहां अमांपुर मार्ग पर बंद पड़े ईंट-भट्ठे में अवैध हथियारों की फैक्ट्री संचालित किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए छापेमारी कर रंगेहाथों अवैध हथियार बनाते ग्राम सरसई निवासी जय कुमार और कमालपुर निवासी मुहम्मद हाशिम को गिरफ्तार कर लिया.
क्षेत्राधिकारी पटियाली गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि पुलिस ने मौके से चार बने हुए तमंचे और भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. पूछताछ में पता चला कि तस्कर पड़ोसी जनपदों में ढाई हजार से तीन हजार तक की कीमतों में असलहे सप्लाई किया करते थे. गिरफ्तार असलहा तस्करों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई.