उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार - कासगंज पुलिस

उत्तर प्रदेश के कासगंज में नागरिक संशोधन कानून पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक

By

Published : Dec 17, 2019, 9:33 PM IST

कासगंज: नागरिकता संशोधन विधेयक संसद में पारित होने के बाद अराजक तत्वों द्वारा कुछ जनपदों में भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं. कानून व्यवस्था बिगड़ने को ध्यान में रखते हुए कासगंज जिला प्रशासन द्वारा अफवाह न फैलाने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने की लगातार अपील की जा रही है. इस अपील के बाद भी अमांपुर थाना क्षेत्र के सत्य प्रकाश गुप्ता ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर आईटी एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा

  • नागरिक संशोधन कानून का जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
  • जिले में पुलिस ने अफवाह न फैलाने व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने की अपील की थी.
  • जिले के अमांपुर थाना क्षेत्र के सत्य प्रकाश गुप्ता ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की.
  • पोस्ट की जानकारी होने पर पुलिस ने सत्य प्रकाश को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें -CAA के विरोध के चलते इलाहाबाद विश्वविद्यालय आज भी बंद

अमांपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई. इसकी जानकारी हमें एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर स्क्रीनशॉट भेज कर दी, जिसे हमने वेरीफाई करने के बाद उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, उसे जेल भेजा जा रहा है.
- सुशील घुले, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details