उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: दो महीने पहले हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार - दो महीने पहले चोरी का खुलासा

यूपी के कासगंज में पुलिस ने दो चोरो को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने एक व्यापारी के घर में चोरी की थी. इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.

पुलिस ने दो चोरो को गिरफ्तार किया, police arrested two thieves
पुलिस ने दो चोरो को गिरफ्तार किया.

By

Published : Mar 18, 2020, 8:06 AM IST

कासगंज:शहर के सोरों गेट स्थित सैयद कॉलोनी में करीब दो महीने पहले हुई चोरी का पुलिस और स्वाट टीम ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. एसपी ने मामले की खुलासा करने वाली टीम को दस हजार का इनाम देने की बात कही है.

पुलिस ने दो चोरो को गिरफ्तार किया.
एसपी सुशील घुलेने दी जानकारीकरीब दो महीने पहले एक व्यापारी के घर में चोरी का मामला सामने आया था. घर के सभी सदस्य किसी काम से बाहर गए थे. इस घटना के अनावरण के लिए मैंने टीम गठित की थी. टीम ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरे के गहने, नगदी और लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद की गई है. पुलिस दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details