कासगंज : जनपद में हाल ही में मोबाइल फोन के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए उनके एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के कई मामले सामने आए थे. इनमें कई मामले पुलिस थानों में दर्ज भी कराए गए थे. ताजा मामला तैयबपुर थाना ढोलना निवासी बालकिशन ने विगत 3 अप्रैल को दर्ज कराया था. उन्होंने शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने उनका बैंक में अकाउंट खुलवा कर उसमें दूसरा मोबाइल नंबर डालकर पैसे निकाल लिए हैं.
पुलिस को मिली सफलता
इस मामले को लेकर पुलिस सजग थी और लगातार एसओजी और सर्विलांस की टीमें इस पूरे मामले में नजर बनाए हुए थी. पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के कब्जे से 5 मोबाइल, 6 सिम, फर्जी आईडी, 6 अलग-अलग एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद किए हैं.
फर्जी आईडी पर लेते थे सिम कार्ड
पकड़े गए अभियुक्तों में से सरफराज, अभिमन्यु निवासी पश्चिम बंगाल वर्तमान में ढोलना निवासी आकाश पुत्र शिशुपाल के घर में रह रहे थे. पकड़े गए सभी आरोपी आसिफ पुत्र मोहम्मद निवासी विलराम दुकान पर फर्जी आईडी से सिम लेते थे और भोले-भाले लोगों का बैंक अकाउंट खुलवाने के नाम पर उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देते थे. इसके बाद ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक हथकंडे अपनाकर खातों से पैसे निकाल लेते थे. आशिकी बलराम कस्बे में मोबाइल सिम कार्ड की दुकान है, जहां सिम कार्ड बेचे जाते थे. आसिफ उपभोक्ताओं को सिम कार्ड देने के बहाने उनकी आईडी और अंगूठे के निशान ले लेता था और पकड़े गए अभियुक्तों से अधिक पैसे लेकर उन्हें सिम और आईडी उपलब्ध कराता था. इन्हीं सिम कार्डों का उपयोग यह सभी लोगों के अकाउंट से अटैच कर धोखाधड़ी करते थे.
इसे भी पढ़ें - कच्ची शराब बनाने का 3 हजार लीटर लहन बरामद, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार