कासगंज:मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया. बजट को लेकर आम जनता को काफी उम्मीदें थीं कि इस बजट में आम आदमी के दैनिक उपभोग की वस्तुएं सस्ती होंगी. बजट पेश होने के बाद लोगों के चेहरे पर अब मायूसी देखने को मिल रही है.
कासगंज: पेट्रोल के बढ़े दामों पर आम लोगों और किसानों में जताई नाराजगी
लोग आम बजट के पेश होने के बाद मायूस नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार को पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाने चाहिए.
आम बजट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं.
बजट से नाखुश हुए लोग-
- आम बजट में पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम से लोग काफी नाराज हैं.
- किसानों को भी इससे कई तरह की समस्याएं हो रही हैं.
- फसलों को मंडी तक ले जाने के लिए महंगे डीजल का उपयोग करना होगा.
लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से हमलोगों को बहुत दिक्कत होगी. सरकार को पेट्रोल और डीजल का दाम नहीं बढ़ाना चाहिए था.सरकार का पेश किया गया बजट हमारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है.