उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिये डीएम ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन - कासगंज

कासगंज जनपद के श्री गणेश इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय बारहवीं की जिला स्तरीय खेल का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम समापन पर पहुंचे जिलाधिकारी ने विजेताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में जिले भर के करीब 54 माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया.

खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिये डीएम ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

By

Published : Oct 12, 2019, 11:39 PM IST

कासगंज: जनपद के श्री गणेश इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय बारहवीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता के विजेताओं को जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद डीएम के बताया, कि आज जनपद कासगंज में माध्यमिक विद्यालयों की 12वीं की खेलकूद प्रतियोगिता श्री गणेश इंटर कॉलेज में संपन्न हुई है. जो 10 से 12 अक्टूबर तीन दिन तक आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में जिले भर के करीब 54 माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया.

खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिये डीएम ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया. कासगंज में बच्चों के खेल कूद का स्तर बढ़ रहा है. जो आगे चलकर जिले के साथ मंडल, प्रदेश और देश में नाम रोशन करेंगे. बच्चों को खेल में आगे बढ़ाने को प्रशासनिक मदद दिए जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि मैंने मंच के माध्यम से भी कहा है, कि किसी बच्चे को किसी भी प्रकार की मदद चाहिए, तो जिला प्रशासन हमेशा तैयार है. मुख्यमंत्री के भी निर्देश हैं कि प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया जाए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details