उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: डीएम ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, बच्चों को पढ़ाया - सुपोषण स्वास्थ्य मेला

कासगंज में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बुधवार को स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खुद बच्चों को ब्लैड बोर्ड पर पढ़ाया.

बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाते कासगंज डीएम.

By

Published : Sep 5, 2019, 10:47 AM IST

कासगंज:जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बुधवार को ग्राम मामों और मानपुर नगरिया पहुंच कर स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. साथ ही बच्चों को स्वयं पढ़ाकर पढ़ाई से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी ली. साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाकर और बेहतर बनाने के निर्देश दिये.

बच्चों को पढ़ाते डीएम.

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मामों में औचक निरीक्षण के दौरान बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने पर विशेष जोर दिया. कक्षा में पहुंच कर जिलाधिकारी ने कुछ देर बच्चों को ब्लैक बोर्ड के माध्यम से खुद ही पढ़ाया. उसके बाद शिक्षकों को अच्छे ढंग से बच्चों को पढ़ाने एवं गुणवत्ता में और बेहतर सुधार लाने के निर्देश दिये.

बच्चों को पढ़ाते हुए डीएम.

कुपोषण मुक्त भारत का संकल्प करें साकार

इस दौरान डीएम ने सुपोषण स्वास्थ्य मेले का भी अवलोकन किया. उन्होंने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि मेले में जानकारी प्राप्त कर कुपोषण मुक्त भारत की कल्पना को साकार करें. हमें कुपोषण दूर करने के लिए जनसहभागिता के साथ संयुक्त प्रयास करने होंगे.

निरीक्षण करते डीएम.

राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में आईसीडीएस, स्वास्थ्य, पंचायतीराज व आपूर्ति विभाग के सहयोग से जनसामान्य को उचित पोषाहार के बारे में जागरूक किया गया.

ये भी पढ़ें:कासगंज के स्कूलों ने बच्चों को डराया, अभिभावक नहीं करा रहे दाखिला

सुपोषण स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, हीमोग्लोबिन आदि की जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह दी गई. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका तथा स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details