उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में 8 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई, 6 माह के लिए किए गए जिला बदर

कासगंज जिला प्रशासन ने जिले के 8 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. पुलिस ने क्षेत्र में मुनादी भी करते हुए, इन्हें चेतावनी भी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 1, 2023, 9:57 AM IST

जिला बदर अपराधियों की क्षेत्र में मुनादी करती कासगंज पुलिस

कासगंजःजिलाप्रशासन ने गुंडा एक्ट के 8 अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्हें 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया गया. 6 माह तक अगर ये जिले की सीमा के आसपास पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने क्षेत्र में मुनादी भी करते हुए चेतावनी दी. इसके साथ ही अभियुक्तों के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर कर दी.

दरअसल, कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर इससे पहले अहमद नफीस कालिया पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी. इस दौरान पटियाली थाना क्षेत्र के भरगैन के रहने वाले अहमद नफीस कालिया की करीब 100 करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने जब्त किया था. इसके बाद पटियाली पुलिस ने अहमद नफीस कालिया और उसके बेटे आरिफ हुसैन और अहमद हुसैन सहित 8 अभियुक्तों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई को लेकर कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को एक रिपोर्ट प्रेषित की गई थी. इसके बाद डीएम ने इन 8 अभियुक्तों को 6 माह के लिए जिला बदर घोषित कर दिया.

नोटिस चस्पा करती कासगंज पुलिस

बुधवार को पटियाली इंस्पेक्टर अमरेश कुमार और दरियावगंज चौकी इंचार्ज सतपाल भाटी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ भरगैन कस्बे में मुनादी की. पुलिस ने कहा कि इन 6 माह के दौरान अगर जनपद की सीमा के आसपास भी किसी जिला बदर अपराधी को देखा गया, तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इनके घर के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दी.

8 जिला बदर अभियुक्तः अहमद नफीस कालिया पुत्र मटरू खान, आरिफ हुसैन पुत्र नफीस कालिया, अहमद हुसैन पुत्र नफीस कालिया, नाजिम पुत्र तकव्वर, महनुल पुत्र शर्मतुल्ला, इकरार पुत्र भूरे खां, जाहिद खान पुत्र भूरे खां और आरिफ पुत्र हनीफ शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःमहिलाओं और बच्चियों को न्याय दिलाने में नोएडा ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details