कासगंज: जनपद के दर्जनों गांव प्रति वर्ष बाढ़ की विभीषिका झेलते हैं. इसके चलते हजारों लोग बेघर हो जाते हैं और सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो जाती है. इस बार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां कर ली हैं. उपजिलाधिकारी स्टीमर से बाढ़ क्षेत्र के गांवों का दौरा कर रहे हैं. साथ ही बांध की मरम्मत का कार्य भी कराया जा रहा है. इस दिशा में मनरेगा से पहले ही काम कराया जा चुका है. इसके साथ ही बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए गांवों में नावों का इंतजाम भी कर दिया गया है.
कासगंज: बाढ़ से निपटने की तैयारी में जुटा प्रशासन, SDM रख रहे नजर - पटियाली तहसील
यूपी के कासगंज में गंगा नदी के जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जनपद की पटियाली तहसील में हर साल गंगा का पानी तबाही मचाता है. ऐसे में प्रशासन ने इन इलाकों में बाढ़ से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है.
कासगंज में बाढ़ से निपटने की तैयारी में जुटा प्रशासन.
जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांव गंगा में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ की जद में आते हैं. सर्वाधिक प्रभावित गांवों में रिकैरा, गठैरा, कादरगंज, तरसी नगला, नगला मुंशी आदि गांव हैं. उपजिलाधिकारी पटियाली शिव कुमार एवं तहसीलदार शिवराज सिंह सहित लेखपाल, कानूनगो ने गंगा के तटीय इलाकों का दौरा किया. साथ ही इस प्रशासनिक टीम ने बाढ़ से बचाने के लिए बनाए जा रहे बांध का भी निरीक्षण किया.