कासगंज: गंगा दशहरा पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे स्नान, जिला प्रशासन ने लगाई रोक - कासगंज समाचार
यूपी के कासगंज में कोरोना के कारण एहतियात बरतते हुए गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने गंगा तट को जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाकर उसे बंद कर दिया है. किसी भी आने-जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ के बाद उसे आगे जाने दिया जाएगा.
![कासगंज: गंगा दशहरा पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे स्नान, जिला प्रशासन ने लगाई रोक गंगा स्नान पर जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7422044-385-7422044-1590937983217.jpg)
गंगा स्नान पर जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध
कासगंज: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में कासगंज जिला प्रशासन ने गंगा दशहरा पर्व पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए कछला गंगा घाट पर लगने वाले मेले और गंगा स्नान को प्रतिबंधित कर दिया है. गंगा दशहरा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका बनी हुई है. इस वजह से यहां लगने वाले मेले और स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है. ये आदेश जिलाधिकारी कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर जारी किया गया है.
गंगा स्नान पर जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध.