उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: गंगा दशहरा पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे स्नान, जिला प्रशासन ने लगाई रोक

यूपी के कासगंज में कोरोना के कारण एहतियात बरतते हुए गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने गंगा तट को जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाकर उसे बंद कर दिया है. किसी भी आने-जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ के बाद उसे आगे जाने दिया जाएगा.

गंगा स्नान पर जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध
गंगा स्नान पर जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध

By

Published : May 31, 2020, 10:25 PM IST

कासगंज: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में कासगंज जिला प्रशासन ने गंगा दशहरा पर्व पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए कछला गंगा घाट पर लगने वाले मेले और गंगा स्नान को प्रतिबंधित कर दिया है. गंगा दशहरा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका बनी हुई है. इस वजह से यहां लगने वाले मेले और स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है. ये आदेश जिलाधिकारी कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर जारी किया गया है.

गंगा स्नान पर जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध.
दरअसल गंगा दशहरा के मौके पर कछला गंगा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता था. इस अवसर पर यहां राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालु आकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाते थे. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते अब यह श्रद्धालु गंगा स्नान नहीं कर सकेंगे. यहां जिला प्रशासन ने गंगा तट को जाने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग लगाकर उसे बंद कर दिया है. जनपद में रविवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब यहां कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 20 हो गयी है. हालांकि इनमें से 15 लोग ठीक होकर अपने घरों भी जा चुके हैं. इस वहज से जिला प्रशासन एहतियात के तौर पर ऐसा कर रहा है. हालांकि सोरों स्थित हरिपदी गंगा में अलग-अलग प्रांतों और जनपदों से अपने परिजनों के अस्थि विसर्जन और पिण्ड दान के लिए आने वाले लोगों पर कोई रोक नहीं है. इसके बावजूद उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सरकारी नियमों का पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details