उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कासगंज के कोरोना संक्रमित की बरेली में इलाज के दौरान मौत

By

Published : Aug 17, 2020, 3:13 PM IST

कासगंज के रहने वाले कोरोना संक्रमित व्यक्ति की बरेली में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों सहित उनके संपर्क में आने वाले लगभग 66 व्यक्तियों की भी टेस्टिंग कराई गई है.

corona patient dies
कोरोना मरीज को 14 अगस्त को बरेली में भर्ती कराया गया था

कासगंज: जिले में पटियाली तहसील क्षेत्र के मीरन थोक निवासी एक शख्स काफी समय से बीमार चल रहा था. परिजनों ने उसको बरेली के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. भर्ती होने के दौरान उसका एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉज़िटिव पाया गया. इलाज के दौरान 16 अगस्त को उसकी मौत हो गई.

पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर उत्कर्ष ने बताया कि 14 अगस्त को पीड़ित को बरेली में भर्ती कराया गया, जहां 15 को एंटीजन टेस्टिंग में यह पॉज़िटिव पाया गया था. जानकारी मिलने पर मरीज के संपर्क में आने वाले लगभग 66 लोगों की भी यहां जांच की गई है. पीड़ित की मृत्यु के बाद उसके शव को भरगैन आने के बाद प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details