कासगंजः अचानक तबीयत बिगड़ने से बीएसएफ जवान की हुई मौत, गांव में पसरा मातम
मेघालय में तैनात बीएसएफ के जवान रविंद्र बघेल की तबीयत बिगड़ने से ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को जब सैनिक का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा तो लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा.
कासगंज.
कासगंज:जनपद के रहने वाले और मेघालय में तैनात बीएसएफ के जवान रविंद्र बघेल की अचानक तबीयत खराब होने के चलते ड्यूटी पर ही मौत हो गई. सैनिक की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही मातम पसर गया. शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे मृतक सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर के दर्शनों के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े.
- कासगंज जनपद के कोतवाली सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम गढ़िया के निवासी बीएसएफ के जवान रविंद्र बघेल मेघालय में तैनात थे.
- मृतक सैनिक के पिता कालीचरण ने ईटीवी भारत को बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व सैनिक रविंद्र को बुखार आया था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
- उन्होंने बताया बुधवार को ही उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था.
- मृतक सैनिक के पिता ने शासन से मांग की है कि अब हमारा बेटा नहीं रहा, लेकिन उसके परिवार के भरण-पोषण के लिए उसकी पत्नी को नौकरी की व्यवस्था की जाए.
- मृतक सैनिक के भाई चंद्रशेखर ने बताया कि पूरे परिवार का भरण पोषण भाई रविंद्र ही किया करते थे, उनके जाने से हमारी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है.
- रविंद्र का एक भाई कई वर्षों से बीमार है और चारपाई पकड़े हुए है. रविंद्र की शादी 2010 में हुई थी, रविंद्र की एक 4 साल की बेटी है.