उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जितेंद्र आव्हाड के बयान पर अनिरुद्धाचार्य बोले- विधायक ने संस्कृत नहीं पढ़ा, अर्थ का अनर्थ कर दिया - अनिरुद्धाचार्य राम मंदिर

विधायक जितेंद्र आव्हाड भगवान राम को मांसाहारी बताकर विवादों में घिर गए. उनके इस बयान का चारों तरफ विरोध हो रहा है. कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य (Jitendra Awhad Aniruddhacharya) ने विस्तार से उस शब्द की व्याख्या की, जिसका विधायक ने गलत मतलब निकाल लिया था.

्पे
ि्ेप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 12:14 PM IST

कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

मथुरा :चर्चित कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित गौरी गोपाल आश्रम में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. कहा कि राम जी अपने घर में विराजमान हो रहे हैं. इसमें देश के हर राम भक्त का योगदान है. पीएम मोदी के कार्यकाल में मंदिर का निर्माण हो रहा है. उनके ही कार्यकाल में भव्य राम मंदिर की नींव रखी गई. भगवान राम को एनसीपी (शरद गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड की ओर से मांसाहारी बताने पर कथा वाचक ने कहा कि विधायक को शास्त्रों का ज्ञान नहीं है. संस्कृत में मांसम का मतसब फल के गूदे से होता है. यह शब्द एक फल के लिए प्रयोग किया जाता है. नेता जी संस्कृत पढ़े नहीं हैं तो वह अर्थ का अनर्थ निकाल लिए.

विवाह पूर्व प्रेम संबंध केवल वासना :विवाह से पूर्व युवक-युवतियों के प्रेम संबंध स्थापित करने पर कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि विवाह पूर्व प्रेम संबंध वासना मात्र है, जबकि प्रेम तो उपासना की ओर ले जाता है. सनातन धर्म के अति जातिवाद पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में तो जातिवाद था ही नहीं. इसकी शुरुआत तो अंग्रेजों ने फूट डालो शासन करो के आधार पर की. सनातन में तो ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र चार भाई हैं. भगवान राम ने भी कहा है कि रामहि केवल प्रेम पियारा, मतलब उन्होंने जाति को प्यारी नहीं कहा. गोस्वामी तुलसीदास जी के जन्म स्थान सोरों शूकर क्षेत्र और चित्रकूट के राजापुर को लेकर साधु-संत समाज में भ्रम और विरोधाभास की स्थिति पर उन्होंने कहा कि राम कहां पैदा हुए इस पर न जाकर हमें यह देखना चाहिए कि उन्होंने समाज के कल्याण के लिए कितना काम किया. इसका झगड़ा न करें कि वह कहां जन्म लिए.

गौरी गोपाल आश्रम में 200 वृद्ध महिलाओं का पालन-पोषण :अनिरुद्धाचार्य जी ने कहा कि भगवान श्याम सुंदर क्रिकेट खेलते थे. इसलिए मुझे भी यह खेल अतिप्रिय है और इससे स्वास्थ्य ठीक रहता है. उन्होंने भजन की लाइनें सुनाईं. 'काली दह पर खेलन आयो री मेरो बारो सो कन्हैया, काये की वाने गेंद बनाई, काये को डंडा बनायो री'.भगवान राम पर विवादित टिप्पणी करने पर उन्होंने विधायक जितेंद्र आव्हाड पर भी निशाना साधा. कहा कि शास्त्रों का सही ज्ञान न होने पर लोग इनके गलत मतलब निकाल लेते हैं. इसलिए शास्त्रों को पढ़ना बेहद जरूरी है. अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि हमारे गौरी गोपाल आश्रम में लगभग 200 वृद्ध महिलाओं का पालन-पोषण किया जा रहा है.आश्रम पर प्रतिदिन 30 हजार लोग निशुल्क भोजन प्रसाद पाते हैं. हमारे गुरुकुल में 104 बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :प्राण प्रतिष्ठा पर काशी में अनोखी पहल, मुस्लिम महिलाएं अयोध्या से लाएंगी राम ज्योति, हर घर होगा रोशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details