कासगंज:जिले में रविवार को एक ज्वेलर्स के यहां एक टप्पेबाज नकली हार के बदले डेढ़ लाख रुपये की कीमत के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया. हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन डेढ़ लाख रुपये की टप्पेबाजी से सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
टप्पेबाज ने नकली हार के बदले ज्वेलर्स से लिए सोने के आभूषण - गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक टप्पेबाज ज्वेलर्स को नकली हार देकर उससे डेढ़ लाख रुपये की कीमत के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया. जब हार के नकली होने की जानकारी ज्वेलर्स को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
![टप्पेबाज ने नकली हार के बदले ज्वेलर्स से लिए सोने के आभूषण fraud with jewelers in kasganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9707341-561-9707341-1606662115127.jpg)
क्या है पूरा मामला
मामला गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा मार्केट का है. यहां रामवीर वर्मा पुत्र मुंशीलाल की सोने-चांदी की दुकान है. रामवीर ने बताया कि रविवार लगभग दोपहर ढाई बजे एक टप्पेबाज उनकी दुकान पर एक नकली हार लेकर आया और स्वयं को ज्वेलर्स के बड़े बेटे का सहपाठी बताते हुए हार के बदले दो सोने की जंजीर और दो सोने की अंगूठी लेने की बात की. ज्वेलर्स ने भी भरोसा कर के हार की जांच नहीं कराई. जब टप्पेबाज आभूषण लेकर चला गया, उसके बाद उन्होंने हार की जंच कराई तो हार नकली निकला. टप्पेबाज कुल दो सोने की जंजीर, एक सोने का पेंडल, दो सोने की अंगूठी ले गया है.
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक
नकली हार की जानकारी मिलते ही ज्वेलर्स रामवीर के हाथ पांव फूल गए. तत्काल आसपास ढूंढने पर भी जब टप्पेबाज नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर भ्रमण पर निकले अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा और क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम मौके पर पहुंच गए और दुकानदार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.