उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज की जागृति गुप्ता ने पाई पीसीएस जे में 162वीं रैंक - pcsj exam result

उत्तर प्रदेश के कासगंज की रहने वाली जागृति ने पीसीएसजे में 162वीं रैंक हासिल की. इस सफलता के पीछे का राज जागृति ने अपने माता-पिता और खुद की मेहनत को बताया.

ईटीवी संवाददाता से बात करती जागृती गुप्ता.

By

Published : Jul 23, 2019, 4:33 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 5:02 PM IST

कासगंज:गंजडुंडवारा कस्बे की रहने वाली जागृति गुप्ता ने अपने दूसरे प्रयास में पीसीएस जे में 162वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है. जागृति गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और खुद की मेहनत को दिया.

ईटीवी संवाददाता से बात करती जागृति गुप्ता.

ईटीवी भारत ने जागृति से की खास बातचीत

  • जागृति गुप्ता ने दूसरे प्रयास में पीसीएसजे में 162वीं रैंक हासिल की.
  • जागृति बताती है कि उसे हमेशा से न्याय क्षेत्र में अत्यंत रुचि थी.
  • किसी के साथ न्याय करना बड़ी बात होती है, इसीलिए जागृति ने न्याय क्षेत्र चुना.
  • जागृति बताती है कि कानून विषय पर मैंने कमांड बना कर रखी थी.

मैंने कभी भी घंटे के हिसाब से तैयारी नहीं की. मैं अपना टारगेट तैयार कर लेती थी और उसे दिन में पूरा करती थी. किसी भी परीक्षा की तैयारी में धैर्य बहुत आवश्यक है.
-जागृति गुप्ता, पीसीएसजे, चयनित हुई अभ्यर्थी

Last Updated : Jul 23, 2019, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details