कासगंजःजिले में दो बड़े तंबाकू व्यवसायी की फैक्ट्री और घर पर बुधवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी शुरू की. पिछले लगभग 32 घंटों से लगातार इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. छापेमारी के चलते कई तंबाकू व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों में ताले लगा कर गायब हो गए हैं.
दरअसल, बुधवार सुबह 6 बजे इनकम टैक्स की टीम कासगंज की पटियाली में पहुंची थी. यहां टीम ने पटियाली के दो बड़े तंबाकू कारोबारी रसूल अहमद और रईस अहमद की गोदाम, फैक्ट्री और घरों पर छापेमारी की. आज गुरुवार लगभग 32 घंटे बीतने को हैं. लेकिन इनकम टैक्स की छापेमारी लगातार जारी है. वहीं, इनकम टैक्स अधिरकारी अभी मीडया के सामने कुछ बताने से बच रहें हैं.
सूत्रों के मुताबिक जिस प्रकार से छापेमारी चल रही है, उससे लग रहा है कि कोई बड़ा खुलासा इनकम टैक्स की टीम कर सकती है. इनकम टैक्स के छापे के तार पंजाब से जुड़ते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले में कुछ ट्रांसपोर्टर और अन्य व्यवसायियों को भी इनकम टैक्स की टीम ने पूछताछ के लिए उठाया है.