उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में तंबाकू कारोबारी के ठिकानों पर 32 घंटे से चल रही IT रेड, कुछ भी बोलने से बच रहे अधिकारी - रईस अहमद की गोदाम

कासगंज में आयकर विभाग की टीम ने तंबाकू कारोबारियों के घर और गोदाम पर छापेमारी की. यह छापेमारी लगभग पिछले 32 घंटों से लगातार जारी है. लेकिन अभी तक इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कोई भी जानकारी नहीं दी है.

etv bharat
कासगंज में तंबाकू कारोबारी

By

Published : Aug 4, 2022, 7:16 PM IST

कासगंजःजिले में दो बड़े तंबाकू व्यवसायी की फैक्ट्री और घर पर बुधवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी शुरू की. पिछले लगभग 32 घंटों से लगातार इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. छापेमारी के चलते कई तंबाकू व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों में ताले लगा कर गायब हो गए हैं.

दरअसल, बुधवार सुबह 6 बजे इनकम टैक्स की टीम कासगंज की पटियाली में पहुंची थी. यहां टीम ने पटियाली के दो बड़े तंबाकू कारोबारी रसूल अहमद और रईस अहमद की गोदाम, फैक्ट्री और घरों पर छापेमारी की. आज गुरुवार लगभग 32 घंटे बीतने को हैं. लेकिन इनकम टैक्स की छापेमारी लगातार जारी है. वहीं, इनकम टैक्स अधिरकारी अभी मीडया के सामने कुछ बताने से बच रहें हैं.

सूत्रों के मुताबिक जिस प्रकार से छापेमारी चल रही है, उससे लग रहा है कि कोई बड़ा खुलासा इनकम टैक्स की टीम कर सकती है. इनकम टैक्स के छापे के तार पंजाब से जुड़ते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले में कुछ ट्रांसपोर्टर और अन्य व्यवसायियों को भी इनकम टैक्स की टीम ने पूछताछ के लिए उठाया है.

पढ़ेंः कासगंज में तंबाकू व्यवसाई की फैक्ट्री और गोदाम पर आयकर का छापा, मचा हड़कंप

बता दें कि कासगंज का पटियाली तंबाकू उत्पादन का बड़ा गढ़ कहा जाता है. यहां पर तंबाकू का करोड़ों का कारोबार होता है. तंबाकू प्रोसेसिंग का पटियाली बड़ा केंद्र है. तंबाकू उत्पादन के लिए पटियाली व्यापारियों के लिए कितना मुफीद है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हरियाणा के रहने वाले बड़े तंबाकू कारोबारी ने भी पटियाली में अपना उद्योग स्थापित कर रखा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details