कासगंज: जनपद में विवादित जगह पर बिना अनुमति के भगवान बुद्ध की प्रतिमा की स्थापना रोकने गई राजस्व और पुलिस टीम पर पथराव कर किया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष सहावर के कंधे पर चोटें आई है. घटना की सूचना पर तत्काल भारी पुलिस फोर्स के साथ एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति पहुंचे और मामले को शांत कराया.
सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम सादिकपुर में एक विवादित जगह पर प्रशासन की बिना अनुमति लिए भगवान बुद्ध की प्रतिमा की स्थापना की जा रही थी. जिसकी शिकायत राजस्व विभाग में की गई थी. इस पर गुरुवार को राजस्व टीम पुलिस बल को साथ लेकर विवादित स्थल पर की जा रही भगवान बुद्ध की प्रतिमा की स्थापना को रोकने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान कुछ दबंग लोगों ने राजस्व टीम और पुलिस बल पर पथराव कर दिया. जिसके चलते सहावर थानाध्यक्ष राजकुमार के कंधे में चोट आई हैं.
यह भी पढ़ें- कासगंज में तंबाकू कारोबारी के ठिकानों पर 32 घंटे से चल रही IT रेड, कुछ भी बोलने से बच रहे अधिकारी