उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kasganj News: खेलते-खेलते तालाब में डूबी मासूम बच्ची, परिवार में मचा कोहराम - ढाई वर्षीय बच्ची

Kasganj News: कासगंज में घर के बाहर खेल रही एक ढाई वर्षीय बच्ची की तालाब में फिसलकर गिरने से मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

कोहराम मच गया.
कोहराम मच गया.

By

Published : Jan 16, 2023, 8:55 PM IST

कासगंजः जमपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर के निकट बने तालाब में गिरने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्ची के शव को बाहर निकाला. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर गढ़िया रेत निवासी अशोक कुमार यादव ने बताया कि उसकी ढाई वर्षीय पुत्री नित्या घर के पास बने तालाब के निकट टहल रही थी. इसी दौरान संभवतः अचानक बच्ची का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गई. जब काफी देर तक बच्ची घर वापस नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. सोमवार की सुबह बच्ची मामले की सूचना पुलिस को दी और शंका जाहिर की बच्ची तालाब में डूब सकती है. इसके बाद पुलिस ने तालाब में पंपसेट लगाकर उसका पानी बाहर निकालते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को तालाब से बरामद किया. बच्ची का शव तालाब में मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.आसपास और रिश्तेदारी के लोग परिवार को ढांसस बंधा रहे हैं. लेकिन बच्ची की मां का आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है.

सोरों कोतवाली इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि बच्ची तालाब के किनारे टहल रही थी. उन्होंने बताया कि संभवत: उसी समय पैर फिसलने से बच्ची तालाब में गिर गई होगी. जिससे बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


यह भी पढ़ें- Maharajganj crime news: फिल्मी स्टाइल में नेपाल से सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details