उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - डीएम को ज्ञापन सौंपा 19 सूत्रीय ज्ञापन

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मंडी शुल्क एक प्रतिशत करने जैसी 19 मांगें का जिक्र किया गया है.

etv bharat
एसडीएम को ज्ञापन सौंपा 19 सूत्रीय ज्ञापन.

By

Published : Jan 16, 2020, 11:25 PM IST

कासगंज: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने गुरुवार को एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम 19 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों की मांग है कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को मंडी शुल्क एक प्रतिशत किया जाए. मंडी समिति में माल लाने पर किसान से प्रवेश शुल्क वसूला जाए. पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए पॉलिथीन के उत्पादन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है.

एसडीएम को ज्ञापन सौंपा 19 सूत्रीय ज्ञापन.

मांगें पूरी न हुईं तो आंदोलन करने को होंगे बाध्य

  • प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम 19 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.
  • ज्ञापन में मंडी शुल्क एक प्रतिशत करने की बात कही गई है.
  • साथ ही पॉलिथीन के उत्पादन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है.
  • व्यापारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

कासगंज व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम 19 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है. इसमें राज्य सरकार से व्यपारियों की कई समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है. यह ज्ञापन राज्य सरकार को प्रेषित कर दिया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि सरकार व्यापारियों की समस्या पर विचार कर जल्द ही समाधान कराएगी.
- ललित कुमार, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details