कासगंजःसपा के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हो रही है. इसके चलते सपाइयों में खासा आक्रोश है. इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है.
सपा कार्यकर्ताओं के अनुसार, कासगंज के अमापुर कस्बे के सुभाष नगर के रहने वाले सोमवीर शाक्य और आशु सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सपा संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की है.