उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ राशन डीलर ने की अभद्रता

यूपी के कासगंज में एक राशन डीलर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता की है. राशन डीलर के इस व्यवहार से कोरोना टेस्टिंग के कार्य में व्यवधान पड़ा. चिकित्साधीक्षक के द्वारा आरोपी राशन डीलर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है.

etv bharat
स्वास्थ्य विभाग की टीम से अभद्रता.

By

Published : Aug 13, 2020, 2:02 AM IST

कासगंज:जिले में डॉक्टर के साथ एक राशन डीलर द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है. अभद्रता के बाद से स्वास्थ्य कर्मियों में काफी आक्रोश है. इस मामले में चिकित्साधीक्षक के द्वारा आरोपी राशन डीलर के खिलाफ तहरीर दी गई है.

मामला सिढ़पुरा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत ताजपुर का है. यहां डॉक्टर अंजुश की अगुवाई में कोविड-19 की जांच करने गई सिढ़पुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के साथ राशन डीलर ने कोई सहयोग नहीं किया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता भी की.

चिकित्साधीक्षक ने पुलिस को दी तहरीर.

कोरोना टेस्टिंग के कार्य में पड़ा व्यवधान

कोरोना टेस्टिंग के लिए मोबाइल वैन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव ताजपुर पहुंची थी. गांव में टीम कैम्प लगाकर कोरोना की टेस्टिंग कर रही थी. कैम्प के पास ग्राम प्रधान रामपाल, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी मौजूद थीं. इस दौरान ग्राम ताजपुर के राशन डीलर पवन पुत्र बच्चन बाबू से डॉ. अंजुश सिंह ने कोरोना टेस्टिंग में सहयोग देने के लिए कहा. इस पर राशन डीलर पवन खफा हो गया और डॉ. अंजुश सिंह और टीम के साथ अभद्रता शुरू कर दी. राशन डीलर कैम्प के पास से कुर्सियां भी उठा ले गया, जिससे कोरोना टेस्टिंग के कार्य में व्यवधान पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details