कासगंज:उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में व्यापारियों के यहां पड़ रहे आयकर विभाग के छापों से कासगंज जनपद भी अछूता नहीं रहा. जिले में दो बड़े तंबाकू व्यवसायी (Tobacco Merchant Real Brothers Factory kashganj) की फैक्ट्री और घर पर बुधवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. छापेमारी के बाद से कासगंज में व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
आयकर विभाग की टीम तंबाकू उत्पादन का गढ़ कहे जाने वाले पटियाली कस्बे में सुबह ही पहुंच गई थी. टीम ने पटियाली कस्बे में तंबाकू कारोबारी रसूल अहमद और रईस अहमद दोनों भाइयों की फैक्ट्री, गोदाम और मकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम ने मकान के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया और घंटों तक तंबाकू व्यवसायियों से पूछताछ करते रहे. देर शाम तक आयकर अधिकारियों की पूछताछ जारी थी.