कासगंज:सुप्रीम कोर्ट द्वारा शनिवार को आने वाले निर्णय को लेकर डीएम-एसपी लगातार भ्रमण कर रहे हैं. लगातार ड्यूटी पॉइंट पर जाकर पुलिसकर्मियों को चेक किया जा रहा है. साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि निर्णय को शांतिपूर्ण तरीके से अपनाएं.
इसे भी पढ़ें-काउंट डाउन शुरू, अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम फैसला @10:30
सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद
शनिवार 9 नवंबर को अयोध्या प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आना है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक भ्रमण कर रहे हैं और इसके चलते सेक्टर स्कीम भी लागू की गई है. शनिवार से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. जिलाधिकारी ने सभी से धैर्य बनाए रखने की अपील भी की है, साथ ही यह भी कहा कि जो भी फैसला आयेगा उसका सभी लोग सम्मान करें. हम सभी देश के नागरिक हैं और हमें अपने देश को शांति और विकास के पथ पर आगे बढ़ाना है. वहीं जनपद की सीमा सील करने पर डीएम का कहना है कि सीमा सील करने की कोई जरूरत नहीं है और न ही इंटरनेट सेवा बंद करने की कोई आवश्यकता है.
चलाया जा रहा सरप्राइज चेकिंग अभियान
जिले के सभी क्षेत्रों में पहले से तैनात किए गए अफसरों को शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की हिदायत भी दी गयी है. इसके चलते डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खुद भी रात्रि भ्रमण कर सरप्राइज चेकिंग अभियान चला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या भूमि विवाद: आजमगढ़ बस डिपो पर रोकी गई 80 बसें
रामपुर में जिला प्रशासन का सड़कों पर हाई अलर्ट
9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सभी शैक्षिक संस्थान, स्कूल, मदरसा और कॉलेजों को 11 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए हैं. पूरे जनपद को जोन और सेक्टर में बांटा गया है. इसके लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की भी तैनाती की गई है.
परिस्थिति को देखकर लेंगे इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है साथ ही साथ जो लोग संदिग्ध हैं या जिनकी हिस्ट्री बवाल करने की रही है उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है. डीएम आंजनेय कुमार ने कहा कि 9 नवंबर को इंटरनेट सेवा बंद करने के लिए परिस्थिति को देखकर ही निर्णय लिया जाएगा. अभी हमने इस पर विचार नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या का ऐतिहासिक फैसला देने वाले पांच जजों की पीठ को जानिए
मुरादाबाद में आईजी ने रात में लिया शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
अयोध्या मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच का फैसला आ जाएगा. जिसको देखते हुए पूरे मुरादाबाद जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आईजी, डीएम, एसएसपी और एसपी सिटी ने देर रात तक शहर में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सभी ने किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही है.
आईजी रमित शर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का शनिवार को फैसला आना सुनिश्चित हो गया है. उसी के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के साथ देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. सभी अधिकारी देर रात शहर में अलग-अलग जगह भ्रमण कर रहे हैं. वहीं मुरादाबाद मंडल के सभी पांचों जिलों में पीस कमेटी के लोगों के साथ मीटिंग हुई, जिसमें सभी ने यह आश्वासन दिया है जो भी फैसला आएगा सभी लोगों को वह मंजूर होगा.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या विवाद - क्या है पृष्ठभूमि, एक नजर
सीतापुर में देर रात तक जारी रही अफसरों की गतिविधियां
अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर जिले में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. देर रात तक अधिकारी पुलिस टीमों के साथ सड़कों पर घूमते रहे और सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध लोगों की तलाशी का दौर चलाते रहे.
सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण
पूरा जिला एवं पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट हो गया है. पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और आला अधिकारी भी स्थिति का जायजा लेने के लिए लगातार सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर खासकर यात्रियों पर नजर रखी जा रही है, जबकि अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया जा रहा है. एडिशनल एसपी, एसडीएम और सीओ स्तर के अधिकारी रात में भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लेने में जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या मामले पर फैसले से पहले शंकराचार्य का दावा, 'मंदिर निर्माण का हकदार रामालय ट्रस्ट'