कासगंज:जिले में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर अवैध कब्जों पर चला है. गंजडुंडवारा कादरगंज मार्ग पर बने सरकारी खाद के गड्ढों पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को शुक्रवार को प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से धस्वत कर दिया है.
जनपद की पटियाली तहसील के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अर्बन नगर पलिया का गाटा संख्या 1101 और क्षेत्रफल 627 वर्ग मीटर सरकारी दस्तावेजों में खाद के गड्ढों के रूप में दर्ज है. इस जमीन पर लगभग 10 लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए निर्माण कर लिया था. अवैध कब्जे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन द्वारा इन कब्जाधारियों को नोटिस दिए. नोटिस के बावजूद न तो इन कब्जेदारों ने कोई जवाब दिया और न ही अवैध कब्जे को हटाया. इसके बाद प्रशासन शुक्रवार को इस जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया.