उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंद मकान में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री, दो आरोपी गिरफ्तार - Kasganj Police News

कासगंज में बंद मकान में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में अद्ध बने हथियार बरामद किए हैं.

etv bharat
गिरफ्तार हथियार तस्कर

By

Published : Jun 1, 2022, 10:26 PM IST

कासगंज:जिले में पुलिस की मिशन पाताल के तहत लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस ने बंद पड़े मकान में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की है.

पटियाली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन में एक बंद पड़े मकान में अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस ने फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुशीर अहमद पुत्र अली मोहम्मद निवासी भरगैन, आनंद पुत्र पन्नालाल निवासी दिउरैया के रूप में हुई है. छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10 अवैध तमंचे 315 बोर, कारतूस तथा भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.


यह भी पढ़ें-शूटर रिशू और रमन सिंह ने अपहरण कर मांगी 5 लाख की रंगदारी

कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि थाना पटियाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन में काफी समय से अवैध शस्त्र बनाए जाने की सूचना मिल रही थी. जिसको लेकर पुलिस सजग थी और मुखबिरों के द्वारा लगातार नजर रखी जा रही थी. पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि वह अवैध हथियारों की सप्लाई मैनपुरी, कासगंज,एटा, अलीगढ़ के क्षेत्र में करते थे. इनके अलावा उनके साथियों की भी तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details