कासगंज:जिले में पुलिस की मिशन पाताल के तहत लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस ने बंद पड़े मकान में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की है.
पटियाली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन में एक बंद पड़े मकान में अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस ने फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुशीर अहमद पुत्र अली मोहम्मद निवासी भरगैन, आनंद पुत्र पन्नालाल निवासी दिउरैया के रूप में हुई है. छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10 अवैध तमंचे 315 बोर, कारतूस तथा भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.