कासगंज:जिले की पुलिस ने गंगा की कटरी में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापामार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और अधबने तमंचे भी बरामद किए हैं. वहीं एक दूसरे मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति कोे तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.
कासगंज: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार - काजगंज की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और अधबने तमंचे भी बरामद किए. वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने तमंचे के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- अवैध असलहा फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा.
- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार.
- 315 बोर के 6 तमंचों के साथ भारी मात्रा में अधबने तमंचे और कारतूस बरामद.
जनपद की गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुरानी गंगा की कटरी में शीशम के पेड़ के नीचे चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापामार मुनेश पुत्र नाथूराम निवासी लोहारी थाना राजा का रामपुर एवं अवधेश पुत्र नाथूराम नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने 315 बोर के 6 निर्मित तमंचों के साथ भारी मात्रा में अधबने तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.
वहीं एक अन्य मामले में एसआई शिवकुमार ने अवैध तमंचे सहित उदयवीर सिंह पुत्र बनवारी लाल निवासी नगला चन्दन को गिरफ्तार किया है. क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने इन दोनों मामले की जानकारी दी.