उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध और अंबेडकर की मूर्तियां रखी गई थाने के कबाड़ में, Video Viral - Azad Samaj Party Kasganj

भगवान गौतम बुद्ध (Lord Gautam Buddha) और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्तियां कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य परिसर में कबाड़ में रखी गई हैं. इसका वीडियो आजाद समाज पार्टी कासगंज के जिलाध्यक्ष ने वायरल किया है.

etv bharat
गौतम बुद्ध और अंबेडकर की मूर्तियां रखी गई थाने के कबाड़ में

By

Published : Sep 29, 2022, 6:58 PM IST

कासगंजः जिले में थाना परिसर में कबाड़ के साथ भगवान गौतम बुद्ध (Lord Gautam Buddha) और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर(Baba saheb Bhimrao Ambedkar) की मूर्ति रखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए प्रशासन से दोनों मूर्तियों को उचित स्थान पर रखने की अपील की है.

गौतम बुद्ध और अंबेडकर की मूर्तियां रखी गई थाने के कबाड़ में रखे जाने पर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कही ये बातें..


बता दें कि आजाद समाज पार्टी कासगंज (Azad Samaj Party Kasganj) के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार ने एक वीडियो वायरल किया है. वीडियो में बताया जा रहा है कि कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य परिसर में कबाड़ के साथ भगवान गौतम बुद्ध और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्तियां रखी हुई हैं. वीडियो में कहा गया है कि यह निश्चित तौर पर भगवान गौतम बुद्ध और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में मूर्तियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें-दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, 2 महिलाओं समेत तीन घायल
वायरल वीडियो के मामले में आजाद समाज पार्टी कासगंज के जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनके पास यह वीडियो आया है. उन्होंने इसे वायरल कर उसे उच्चाधिकारियों के पास भी भेजा है. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि दोनों ही मूर्तियों को ससम्मान सहित उचित स्थान पर रखा जाए.

यह भी पढ़ें- मेनका गांधी ने बेली पूड़ियां, वरुण गांधी ने कर दिया वीडियो ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details