उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी के प्रेमी की हत्या करने वाले पति पत्नी गिरफ्तार, कासगंज में डबल मर्डर ने मचाई थी सनसनी - कासगंज न्य़ूज टुडे

4 जुलाई 2021 को कासगंज के सदर कोतवाली (Kasganj Sadar Kotwali) क्षेत्र में बेटी के अवैध संबंधों को लेकर पिता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद उसने अपनी पत्नी के मिलकर दोस्त की हत्या कर दी थी. इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

etv bharat
आरोपी के साथ पुलिस टीम

By

Published : May 13, 2022, 1:59 PM IST

Updated : May 13, 2022, 2:27 PM IST

कासगंज: बेटी के अवैध संबंधों के बारे में पता लगने पर बौखलाए पिता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले बेटी के प्रेमी की हत्या की, फिर अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का शुक्रवार को खुलासा किया. आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

जानकारी देते कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे

दरअसल, पूरा मामला कासगंज सदर कोतवाली (Kasganj Sadar Kotwali) का है. यहां के रहने वाले 19 वर्षीय चांद मियां पुत्र रईस का ग्राम ढिलावली का मदनलाल उर्फ पुत्तूलाल की बेटी से अवैध संबंध थे. इसके चलते मदनलाल ने अपने दोस्त होमगार्ड बुद्ध सेन के साथ मिलकर 4 जुलाई 2021 में चांद मियां को पहले शराब पिलाई और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने उसके शव को काली नदी में फेंक दिया था.

इस वारदात में मदद करने वाले मदनलाल के दोस्त होमगार्ड बुद्ध सेन का मदनलाल के घर आना-जाना शुरू हो गया. इसी बीच होमगार्ड बुद्धसेन के अवैध संबंध दोस्त मदन लाल की पत्नी मूर्ति देवी से हो गया. मदनलाल को जब इसका पता चला, तो उसने इसका विरोध किया. इसके बाद होमगार्ड बुद्ध सेन ने मदनलाल को धमकी दी कि अगर उसने उसे अपने घर आने से रोका तो वह चांद मियां की हत्या की जानकारी सबको दे देगा.

यह भी पढ़ें:पत्नी ने चूर्ण खिलाकर पति को किया बेहोश, बॉयफ्रेंड ने दबाया गला

आरोपी मदनलाल की मानें तो बुद्धसेन पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद मदनलाल ने अपनी पत्नी मूर्ति देवी के साथ मिलकर होमगार्ड बुद्धसेन को खेत पर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले के संबंध पर कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे (Kasganj SP Rohan Pramod Botre) ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने दोनों हत्याओं का खुलासा करते हुए आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 13, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details