कासगंज: बेटी के अवैध संबंधों के बारे में पता लगने पर बौखलाए पिता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले बेटी के प्रेमी की हत्या की, फिर अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का शुक्रवार को खुलासा किया. आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
दरअसल, पूरा मामला कासगंज सदर कोतवाली (Kasganj Sadar Kotwali) का है. यहां के रहने वाले 19 वर्षीय चांद मियां पुत्र रईस का ग्राम ढिलावली का मदनलाल उर्फ पुत्तूलाल की बेटी से अवैध संबंध थे. इसके चलते मदनलाल ने अपने दोस्त होमगार्ड बुद्ध सेन के साथ मिलकर 4 जुलाई 2021 में चांद मियां को पहले शराब पिलाई और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने उसके शव को काली नदी में फेंक दिया था.
इस वारदात में मदद करने वाले मदनलाल के दोस्त होमगार्ड बुद्ध सेन का मदनलाल के घर आना-जाना शुरू हो गया. इसी बीच होमगार्ड बुद्धसेन के अवैध संबंध दोस्त मदन लाल की पत्नी मूर्ति देवी से हो गया. मदनलाल को जब इसका पता चला, तो उसने इसका विरोध किया. इसके बाद होमगार्ड बुद्ध सेन ने मदनलाल को धमकी दी कि अगर उसने उसे अपने घर आने से रोका तो वह चांद मियां की हत्या की जानकारी सबको दे देगा.