एसपी कासगंज सौरभ दीक्षित ने दी जानकारी. कासगंज: जिले में पति ने अपने अवैध प्रेम संबंधों में बाधक बन रही पत्नी की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी. घटना को छिपाने के लिए थाने में लिखित शिकायत देकर आरोप दूसरे के सिर मढ दिया. लेकिन, उसकी एक गलती ने सारी साजिश का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
हाथ-पैर बंधा हुआ मिला था पतिःगौरतलब है कि सहावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी में विगत 11 अक्टूबर को सलमा नाम की महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. घर में महिला के पति मुराद को हाथ-पैर बंधा हुआ पाया गया था. उसके गर्दन और पेट पर चाकू के निशान थे. पति मुराद ने सहावर के ही रहने वाले कासिम रंगरेज सहित 6 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी. तभी से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी.
शादीशुदा महिला से चल रहा था प्रेम संबंध: एसओजी प्रभारी अनूप भारतीय और इंस्पेक्टर सहावर प्रेम पाल सिंह को घटना स्थल में निरीक्षण के दौरान कुछ ऐसा मिला, जिससे पुलिस का शक शिकायतकर्ता और मृतका के पति मुराद पर गहरा हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति मुराद को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की. घटना के पीछे पति के एक महिला से अवैध प्रेम संबंधों की बात सामने आई. पत्नी का शक करना, और रोक टोक करने की वजह से आरोपी पति ने हत्या की बात कबूल की. हत्यारोपी पति मुराद ने पुलिस को पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मेरा सोनम नाम की एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध हैं. सोनम को लेकर पत्नी सलमा मुझ पर शक करती थी. कहीं आने जाने पर रोक टोक करती थी. जिस कारण से मैं परेशान था और इसी वजह से मैंने उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़े-अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों तक जीने-मरने की कसमें खाईं और फिर कर दी पत्नि की हत्या
पत्नि की हत्या कर खुद पर भी किए वार:मुराद ने पुलिस को बताया कि '11 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे मेरा बड़ा बेटा मोहल्ले में बरात में गया हुआ था. घर के अन्य सभी सदस्य जब सो गए तो मैंने सोते समय सलमा का चाकू से गला काट दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मैं सलमा के शव को ठिकाने लगाने और सबूत मिटाने की योजना बनाने लगा कि तभी मेरा लड़का बरात से वापस आ गया और दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई. लोगों को शक न हो इसलिए पत्नी के हाथ पैर चारपाई से बांध दिए और उसी चाकू से अपनी गर्दन और पेट पर भी वार किए. इसके बाद मैंने भी रस्सी से अपने आपको बांध लिया. मेरा बेटा घर के अंदर आया तो मैंने बताया कि सहावर का ही रहने वाला कासिम अपने पांच साथियों के साथ आया था. उसने इस घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि मैंने 27 हजार रुपये उसे उधार दिए थे. विगत दिनों उधारी के रुपये मांगने को लेकर मेरा उससे विवाद हो गया था'.
पुलिस के शक सूई पति पर टिकी:सहावर इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह ने बताया कि घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान कमरे में कहीं कोई समान अस्त व्यस्त नहीं था. सारी चीजें व्यवस्थित थीं. जबकि इस प्रकार की घटनाओं में बदमाशों की घर में परिजनों के साथ हाथापाई या संघर्ष जरूर होता है. पीड़ित अपने बचाव के लिए तमाम उपाय करते हैं, लेकिन यहां की वस्तुस्थिति से ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. जिससे घटना में शक की सूई पति मुराद पर जाकर टिक गई. पति मुराद को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल किया. एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि 11 अक्टूबर को महिला की हत्या के संबंध में मृतका के पति की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के कारणों का पता लगा रही थी. जिसके बाद जो साक्ष्य मिले उन्होंने मृतका के पति के हत्या में शामिल होने का इशारा किया. जिसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
यह भी पढ़े-मंगेतर ने पीछा छुड़ाने के लिए सगाई से एक दिन पहले कर दी युवती की हत्या