कासगंजः यूपी के कासगंज में विगत 1 वर्ष पूर्व सिर काटकर हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पत्नी के चाल-चलन पर शक होने पर पति ने साथियों के साथ मिलकर यह हत्या अंजाम दी थी. पुलिस ने हत्यारोपी पति और दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Kasganj में पत्नी के चाल-चलन से परेशान पति ने साथियों के साथ उतारा था मौत के घाट - कासगंज की क्राइम न्यूज
कासगंज में पत्नी की हरकतों से तंग आकर पति ने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित के मुताबिक जिले में विगत 22 मार्च 2022 को सोरों थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर में जानुद्दीन नाम के व्यक्ति के खेत में महिला का सिर कटा हुआ शव मिला था. मृतका के शव के पास से स्वेटर और साड़ी बरामद हुई थी. इस संबंध में सोरों थाना पर अभियोग पंजीकृत किया गया था तभी से पुलिस महिला की शिनाख्त और हत्या की घटना के खुलासे में लगी हुई थी.
इसी बीच पुलिस को मृतका का घटना से पूर्व पहने स्वेटर और साड़ी का एक वीडियो मिला. वहीं, स्वेटर और साड़ी मृतका के शव के पास से बरामद हुई थी. जब वीडियो की जांच की गई अज्ञात मृतका के शव की शिनाख्त शिवानी पत्नी पप्पू पंडित के रूप में हुई.
इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर शिवानी के पति पप्पू पंडित, उसके साथी कन्हैया, बंबइया उर्फ गंगा दयाल को गिरफ्तार किया. पकड़े गए अभियुक्तों से जब पूछताछ की गई तो तो पूरी कहानी सामने आ गई.
शिवानी के पति पप्पू पंडित ने बताया कि भांजे गौरव उपाध्याय को करीब चार-पांच साल पहले अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर कोलकाता की रहने वाली एक महिला शिवानी मिली थी जो गौरव से शादी करने के लिए कह रही थी. यह बात मुझे गौरव ने बताई थी. मेरी शादी नहीं हुई थी तो मैंने गौरव से कह दिया कि शिवानी को मैं रख लूंगा. करीब 4 साल पहले शिवानी मेरे पास आ गई थी और मेरे साथ गांव में ही रह रही थी.
पप्पू के मुताबिक उसकी पत्नी बहुत चंचल स्वभाव की थी. कभी-कभी एक-दो दिन के लिए इधर-उधर चली जाती थी. जब मैं पूछता था और कहीं भी आने जाने से मना करता था तो वह मेरी शिकायत पुलिस में करने की धमकी देती थी. वह मेरी बात नहीं मानती थी. मैं उसकी हरकतों से बहुत परेशान हो गया था. इसी वजह से मैंने बंबइया उर्फ गंगा दयाल, कन्हैयालाल के साथ मिलकर फावड़े से शिवानी की गर्दन धड़ से अलग कर दी. इसके बाद कटी हुई गर्दन को साड़ी में रखकर गांव हसनपुर के पास खेत में खोदकर दबा दिया. हम लोग शिवानी के शव के पास आकर शव को गड्ढे में दबाने की कोशिश कर रहे थे कि कुछ लोगों के आने की आहट हुई और हम लोग डरकर अपने घर की तरफ भाग गए. फावड़ा और जूतियां घर ले आया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. इस काम के लिए साथी प्रमोद ने 25 हजार रुपए लिए थे.
कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि पप्पू पंडित को अपनी पत्नी के चाल चलन पर शक था जिसके चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या की थी. पकड़े गए अभियुक्त बंबइया व कन्हैया के ऊपर कई थानों में अनेक मामले दर्ज हैं. फिलहाल गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः रेप पीड़िता की आत्मदाह की चेतावनी पर आरोपी वकील गिरफ्तार, बेटे की दो दिन बाद शादी