कासगंजः जिले में हाईटेंशन लाइन (11 हजार वोल्ट ) का करंट अचानक घरेलू बिजली के तारों में दौड़ने से कई घरों में लाखों रुपये के विद्युत उपकरण जल कर राख हो गए. वहीं एक विद्युत पोल में करंट उतरने से उसकी चपेट में आने से एक गाय की भी मौत हो गई.
तेज आवाज के साथ फटे विद्युत उपकरण
मामला कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र के थाना दरियावगंज का है, जहां सोमवार को अचानक कई घरों के विद्युत उपकरण तेज धमाके के साथ फट गए और उनमें आग लग गयी. सुरेंद्र गुप्ता के घर में धमाके की आवाज सुनकर परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया. बिजली के उपकरणों में आग लगी देख सभी लोगों ने घर के बाहर भागकर अपनी जान बचाई. घर की दीवारों में लगे बिजली के बोर्ड अपने आप उखड़ गए और टीवी, फ्रिज, स्टेबलाइजर, सीसी टीवी कैमरे, सोलर प्लांट, इन्वर्टर जल गए. वहीं भगवानदास पटवार के घर में फ्रिज, समर सेबल जलकर राख हो गए.