कासगंज: प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित किए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच की गई. इस दौरान उन्हें पौष्टिक आहार एवं फल वितरित किए गए. बता दें कि इस बार जिले में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की संख्या में काफी कमी देखी गई.
कासगंज के समस्त स्वस्थ्य केंद्रों पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. प्रत्येक माह की 9 तारीख को लगने वाले इस मेले में गर्भवती महिलाओं को उनके बेहतर स्वास्थ्य और गर्भावस्था के समय अपना एवं होने वाले बच्चे का खयाल कैसे रखें, इसकी जानकारी एमबीबीएस विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दी गई. अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच निःशुल्क की गई.